नई दिल्ली / सोमवार को प्रशासन ने कङी कार्यवाही करते हुए दिल्ली की जानी मानी गफ्फार मार्किट करोलबाग में पुलिस के साथ पटरियों व दुकानों के अवैध कब्जा करने वालो को वहाँ से हटाया गया काफ़ी समय से लोगों की परेशानी का सबब बन चुके थे अवैध कब्जा करने वाले करोलबाग मार्किट में दूर दूर से लोग अपनी जरूरतो का समान लेने यहाँ आते है स्थानीय दुकानदारों ओर निवासियों का काम करना निकलना मुश्किल हो गया था मार्किट आने वाले लोगों का कहना था की दिल्ली सरकार को अवैध कब्जे के बारे में अवगत कराया गया था जिसके चलते प्रशासन को इन सब समस्याओं को देखते हुए एक्शन लेना पङा करोल बाग़ की मार्किट सबसे वयस्क मार्किट में शुमार है लोगों का कहना है की एक तो पार्किंग की समस्या दूसरा अवैध कब्जे के कारण परेशानियों का सामना करना पङ रहा है