चतरा (झारखंड) : चतरा में प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय भुगतान की मांग को ले आंदोलित कृषक मित्रो ने आज श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का घेराव किया। इस दौरान कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने मंत्री आवास के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन के बाद कृषक मित्रों ने मंत्री के प्रतिनिधि को मांगपत्र सौंपा। मौके पर कृषक मित्रों ने कहा कि वर्ष 2008 से लगातार प्रदेश भर में कृषक मित्र कृषि विभाग, सहकारिता विभाग और बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर तंत्र और किसानों के बीच एक मजबूत कड़ी बनकर काम कर रहे हैं। उसके बावजूद हमारी मांगों पर आजतक विचार नहीं किया गया।
इस मौके पर कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने कहा है कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार और उसमें शामिल कृषि मंत्री लगातार महासंघ के मांगों को पूरी करने का आश्वासन देते रहे। लेकिन सरकार चली गई उसके बावजूद आजतक मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया। यही स्थिति वर्तमान हेमंत सरकार के कार्यकाल का है। चुनाव के दौरान झामुमों के घोषणापत्र में भी शामिल रहने के बावजूद हमारी मांगों पर अबतक विचार नहीं किया गया। ऐसे में हमे अपने हक और अधिकार के लिये सड़क पर उतरना पड़ रहा है।