लोरायपुर/ छत्तीसगढ़/ बस्तर में आयोजित भाजपाइयों के 3 दिनों के चिंतन शिविर के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जो की इन दिनों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है बयान को लेकर छतीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी डी पुरेंदेश्वरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस डी पुरंदेश्वरी के साथ केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथ लिया, साथ ही कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में 5 सितंबर को प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पुतला दहन करने का एलान कर दिया है बता दें कि पीसी में कई मंत्री उपस्थित रहे। सभी ने बारी बारी से भाजपा और प्रभारी पुरंदेश्वरी के बयान की निंदा की।