सरगुजा/छत्तीसगढ़/ सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में मेडिकल दुकान संचालक के द्वारा इलाज करने से 18 वर्षीय युवक के मौत होने का आरोप परिजनों के द्वारा लगाया गया है। जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के, ग्राम नरकालो के रहने वाले 18 वर्षीय रितेश सोनी की तबीयत खराब होने पर परिजनों के द्वारा उसे नवापारा स्थित सरस्वती मेडिकल स्टोर ले जाया गया जहां मेडिकल स्टोर संचालक सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा दवाई देते हुए उसका इलाज किया और इंजेक्शन भी लगाया जिसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ता देख परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर ले जाया गया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई और मौत की मुख्य वजह मैंडोलिन डिकनोनेट
(डीकॉनबोल-50) इंजेक्शन बताया जा रहा है लखनपुर बीएमओ पीएस मार्को से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह इंजेक्शन 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को लगाई जाती है जबकि या इंजेक्शन 18 वर्ष के युवक को लगाई गई संभवत इस इंजेक्शन के लगने से युवक की मौत हुई है परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई जिससे उसकी मौत हुई है परिजन पूरे मामले में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है बहरहाल इस पूरे मामले में जिले के सीएमएचओ पूनम सिसोदिया ने साफ तौर पर कहा कि शिकायत करवाइए उसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी। ऐसे बड़े मामले में शिकायत का इंतजार रहता है शायद इसलिए झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है