निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, पढ़ें

सरायकेला :: लक्ष्य फाइट फॉर हियूमिनिटी के तत्वाधान में सरायकेला में विशाल मेगा नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन पुर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से किया गया।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नोरोडीह गांव की सरायकेला नगर पंचायत कर्मी शिमला मुखी ने गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया।सरायकेला खरसावां उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने इस शिविर का निरीक्षण किया साथ ही शिविर के सफलतम आयोजन के लिए लक्ष्य संस्था के सभी सदस्यों एवं पूर्णिमा नेत्रालय और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन इस क्षेत्र में अच्छी पहल है दूरदराज से काफी व्यक्ति इस शिविर का लाभ ले रहे हैं। सरायकेला की अन्य संस्थाओं को भी इस तरह के शिविर आयोजन करने का आग्रह किया। शिविर का निरीक्षण डॉ ए पी सिन्हा ने भी किया।मोतियाबिंद संयोजक आशुतोष चौधरी ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से आए कुल 280 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। मरीजों की नेत्र जांच उपरांत 70 मरीज मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किए गए। शिविर में मुख्य रूप से सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, डॉक्टर प्रदीप कुमार पति, राम बाबा आश्रम के चंदन बाबा, कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी जी पूनम बहन, संजय चौधरी, पुर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर नीतू कुमारी, डॉक्टर शहाबुद्दीन संजय चौधरी कुंवर अनूप सिंहदेव, महिला समिति की अध्यक्ष रेखा सेकसरिया आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अभिषेक आचार्य, मनोरंजन साहू परशुराम कवि, कोल्हू महापात्र, बवन सिंह लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल सचिव सोहन सिंह उपाध्यक्ष बीजू दत्ता सदस्य बापी मुखर्जी, रवि सतपति, रिंकू बसा, जीतू सिंगल,बिट्टू प्रजापति, आकाश अग्रवाल , कृष्णा राणा, अविनाश कवि, विश्वजीत कर,विकास दरोगा, सौरभ अग्रवाल, हरीश चौधरी, अनमोल चौधरी, ललित चौधरी, दिनेश चौधरी, पंकज साहू, सुनील चौधरी अशोक चौधरी विनोद साहू आलोक साहू अमलेश सिन्हा विवेक चौधरी इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *