धनबाद : पहल छोटी हो या बड़ी, होनी चाहिए, तभी जाकर एक समाज की, समस्या दूर होती है। ऐसा ही कुछ काम कर रही हैं वॉर्ड 14 की पार्षद प्रत्याशी जुली परवीन जिन्होंने अपने पहल से आज शुक्रवार वासेपुर के मारूफ गंज में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर खोला।
ताकी यहां की जनता को कोरोना का टिका लग सके। और कोरोना महामारी से जंग जीत सकें।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष रविंदर_वर्मा उपस्थित हुए। वहीं मौके पर पार्षद प्रत्याशी जुली परवीन टीएमसी नेता मुख्तार खान, समजसेवी हाजी जमीर आरिफ ने रविन्द्र वर्मा को बुके देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वहीं #मिडिया से बात करते हुए रविन्द्र वर्मा ने बताया हमारी सरकार पुरे देश में कोरोना से लड़ने के मामले में सबसे बेहतर है और कोरोना की तीसरी लहर से भी लड़ने के लिऐ हमारी सराकर तैयार है।
वहीं जुली परवीन ने बताया वासेपुर के लोग टिकाकरण को लेकर काफ़ी हद तक जागरूक है। और कोरोना से लड़ने में अपनी भुमिका निभा रहें हैं।