धनबाद: धनबाद भूली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ए ब्लॉक स्थित बहुत ही पुराने पानी टंकी आज जर्जर स्थिति में चीख और चिल्ला कर पुकार रही है मेरी यह स्थिति कोई वार्ड पार्षद या धनबाद नगर निगम मेरी और भी देखें मैं काफी दलदल में फंसी हुई हूं मुझे इस दलदल से कोई बचाओ मैं पिछले कई वर्षों से आप सभी वार्ड नंबर 16 के सभी नागरिकों को प्यास बुझाती हूं मेरी और कोई तो मुझे देखें मैं काफी दुख दर्द में अपने जीवन यापन कर रही हूं मेरी अगर ऐसी स्थिति रही तो मैं कभी भी टूट कर गिर पढ़गा गा भूली की यह जल मीनार विगत कई वर्षों से बीमार और लाचार पड़ी हुई है मगर इसकी देखरेख करने वाला कोई भी देखने मुझे नहीं आता मैं क्या करूं कहने का तात्पर्य यह है भोली की बहुत ही पुरानी जल मीनार जो उनके आसपास काफी जलजमाव तथा उनके बुनियाद आज ऐसी स्थिति बन गई है जो कभी भी यह जल मीनार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टूट सकती है वही धनबाद नगर निगम अच्छे से अच्छे टेंडर निकाल रही है मगर इस जल मीनार का देखरेख करने वाला कोई नहीं है यहां तो सभी अपनी अपनी चुनावी माहौल बना रहे हैं मगर ऐसी स्थिति किसी भी वार्ड पार्षद को दिख नहीं रही है लोग अपनी अपनी फरियाद की आवेदन देकर सभी अपने काम को निकालते हैं मगर ऐसी स्थिति को देखने वाला कोई भी नहीं है मैं भूली ए ब्लॉक कई वर्षों से सभी का प्यास बुझाया हूं मगर मेरी कोई प्यास और मेरी स्थिति को देखने के लिए कोई तो आगे आए