धनबाद भूली ए ब्लॉक स्थित पंचवटी नगर मैं वहां की जनता काफी संघर्ष के बाद आज जीत हासिल कर ली इस कड़ी मेहनत में वार्ड 16 के पूर्व पार्षद महोदय और वहां के तमाम जनता की कड़ी मेहनत से पंचवटी नगर एक बार फिर से होगी गुलजार आखिर इन लोगों की जिद के आगे धनबाद नगर निगम को झुकना पड़ ही गया और विगत वर्षों से पंचवटी नगर में नाली तथा सड़क की समस्या विकट थी तो सभी की मेहनत से आज रंग लाई है वही धनबाद नगर निगम इस विकट समस्या को देखते हुए आज पंचवटी नगर मैं 60 लाख 98 हजार की लागत से वहां की मुख्य सड़क तथा नाली निर्माण की जाएगी
पंचवटी नगर के सभी जनता पूर्व पार्षद जी को मिठाई खिलाकर दीया धन्यवाद
पंचवटी नगर की ऐसी स्थिति थी जहां हल्की बारिश होने से डूब जाती थी आधे से ज्यादा घरे रोड और घरों में घर जाते थे पानी कोई भी कार्य में काफी मशक्कत करना पड़ता था पंचवटी नगर कि आप समस्या पिछले 9 वर्षों से है यहां चुनावी मुद्दा को लेकर कई बड़े आला अधिकारी आए मगर बड़े-बड़े बोल बोल गए
वही मेहर साहब यहां दो से तीन बार आए मगर नाली और सड़क की समस्या दूर नहीं कर पाए
वहीं वार्ड नंबर 16 पार्षद अशोक यादव जी का कहना है
भूली पंचवटी नगर वार्ड नंबर 16 मैं नाला एवं पीसीसी रोड टेंडर होने से पंचवटी नगर वासियों द्वारा आपस में मिठाइयां बांटी एवं युवाओं एवं बुजुर्गों में खुशी की लहर है और हमें भी मिठाई खिलाई गई है अब हमें जो भी बचे काम उसे पूरा करने का काम करूंगा