पोषण जागरूकता रथ को वरीय पदाधिकारियों ने किया रवाना

सरायकेला :: 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के उदेश्यों के प्रति जिले के सभी लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से उपायुक्त, श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला कोषागार पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया यह जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित तिथिके अनुसार घूम घूम कर जिले के सुदूरवर्ती गावो में निवास करने वाले लोगो को पोषण के प्रति जानकारी साझा कर जागरूक करेगी। जागरूकता वाहन के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को राष्ट्रीय पोषण माह के उदेश्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा।* इस दौरान उपायुक्त महोदय के द्वारा पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मचारियों को पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही उपायुक्त ने इस दौरान हस्ताक्षर अभियान कर लोगों को पोषण अभियान के प्रति जागरूक रहने एवं आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु अपील किया।उपायुक्त महोदय ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं व अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष सितंबर के महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों खास कर गर्ववाती माताए एवं सपरिवार माता बहन को पोषण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना है।उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह के तहत जिले मे 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के सभी आँगनबाड़ी केंद्र मे जुड़े हुए सभी बच्चों का वजन तथा हाइट की मापी की जाएगी उसके बाद विशेषकर जो बच्चे अति कुपोषित है उन्हें चिन्हित कर यूनिक प्लान के तहत उनके बेहतर इलाज हेतु उन्हें MPC मे एडमिट करना या जो बच्चे स्वस्थ है उन्हें घर पे रख के हि उनका इलाज करना तथा लगातर उन बच्चों पर नजर बनाये रखना मुख्य उद्देश्य है। उपायुक्त ने कहा जिले मे कुल 5 MPC है जिनमे कुल 45 बेड उपलब्ध है लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के बिच सही समन्व ना होने के वजह से जिले मे लगभग हजार की संख्या मे कुपोषित बच्चे होने के बावजूद मात्र 20-25 बच्चे हि एडमिट हुए है इस सम्बन्ध मे जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले मे जो भी अति कुपोषित बच्चे है उन्हें MPC मे एडमिट कर उन्हें स्वस्थ किया जाए तथा जो बच्चे कुपोषित है उन्हें कम्युनिटी मे रख के उनके बेहतर देख भाल एवं उनके वजन मे बढ़ोतरी किया जाए। इसी कड़ी मे उपायुक्त महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के अनुसार योगा सेशन का भी आयोजन किया जायेगा जिसके अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओ को उनके बेहतर स्वस्थ के लिए जानकारी दी जाएगी जिससे बच्चे जन्म ले वो सही वजन के साथ जन्म ले हो इसी के साथ वैसी माता जिनके बच्चे 6 माह से छोटे है उन्हें सही तरीके से स्तनपान एवं जो बच्चे 6 माह से 23 माह के बिच मे है उन्हें स्तनपान के साथ साथ ऊपरी आहार और पोषक आहार किस प्रकार देना है इसकी जानकारी देना मुख्य उद्देश्य है।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रमोद कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ,सभीसीडीपीओ, सेविका दीदी सहित अन्य उपस्थित रहें ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *