सिन्दरी / शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला युवा कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह के नेतृत्व मे झरिया थानान्तर्गत भुतगढीया, गोपालीचक, राजापुर, बालुगददा, ऐना आउटसोर्सिंग, लोदना से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला उत्खनन कर सरकार को बदनाम करने वाले पुलिस अधिकारीयो और सीआईएसएफ बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ अंचल कार्यालय झरिया पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
तत्पश्चात अंचलाधिकारी को उपायुक्त महोदय धनबाद के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कर कोयला सिंडीकेट माफियाओ पर कार्यवाई की मांग भी की गई।
प्रदर्शनकारीयो को संबोधित करते हुए धनबाद जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह उर्फ डेविड सिंह ने कहा कोयला माफिया चोरी भी कर रहे हैं और सीनाजोरी भी कर रहे हैं, हम अपने राज्य मे अवैध धन्धा नही चलने देगें। जरूरत महसूस हुआ तो जिला मुख्यालय धनबाद पर विशाल प्रदर्शन भी करेंगे। श्री सिंह ने कहा धनबाद मे हमारे कांग्रेस नेताओ को अपराधी हत्या की धमकी देते हैं और पुलिस अपराधियो को गिरफ्तार करने के बजाय चुपचाप तमाशा देखती रहती है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरज वर्मा ने कहा झरिया मे कोयला माफियाओ को नही पनपने देगे। उन्होने कहा सीआईएसएफ और बीसीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से ही कोयला चोरी हो रही है।
प्रदर्शन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह, सुरज वर्मा, पप्पू सिंह पहलवान, श्याम कुमार साव, विक्की कुमार, गोपाल धारी, सूमित वर्णवाल, डबली वर्मा, कृष्ण मास्टर, अमीत कुमार, मनटु महतो, सुजल वर्मा राजा खान, रोहित केशरी, तनू खान, बबली मालाकार, छोटू अंसारी, राहुल रवानी, सोनू कुमार, सोनू यादव आदी उपस्थित रहें। प्रदर्शनकारीयो का जुलूस कतरास मोड से अंचल कार्यालय तक जाकर प्रदर्शन मे तब्दील हो गया।