सांसद प्रतिनिधियों ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

सरायकेला::केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के संसदीय क्षेत्र खरसावां विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि विजय महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को खरसावां में खरसावां विधानसभा अंतर्गत विभागीय सांसद प्रतिनिधियों की बैठक हुई।इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा की गई जिसमे संबंधित विभागीय सांसद प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी साझा किया गया।ज्यादा से ज्यादा लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सभी सांसद प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही सांसद प्रतिनिधि अपने अपने विभागीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बेहतर ढंग से योजनाओं का लाभ लाभुक तक पहुंचे इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे इसका लाभ पहुंचे इसके लिए सभी सांसद प्रतिनिधिओं को दिशा निर्देश दिया गया ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद प्रतिनिधि विजय महतो ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति कोरोना से बचाव हेतु टीका से आच्छादित हो पाए,किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सहजता से राशि उपलब्ध हो पाए,प्रधानमंत्री अन्ना योजना के तहत प्रत्येक जरुरतमंद तक अनाज उपलब्ध हो पाए,आदि पर सभी प्रतिनिधियों द्वारा उचित एवं सार्थक पहल सुनिश्चित करना होगा।ताकि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना प्रभावी रूप से संचालित हो पाए। और
पात्र व्यक्तियों को योजना का पुरा लाभ मिले।साथ ही कौशल विकाश योजना से जोड़कर युवाओं के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हेतु सभी को प्रयासरत रहना है। इस बैठक में
अभिषेक आचार्य,खरसावां प्रखंड प्रतिनिधि विवेक प्रधान, नगर विकास प्रतिनिधि शुशील षाड़ंगी ग्रामीण विकास प्रतिनिधी दुलाल सुवासी ,सम्भुपति ,इद्रजीत उँराव. प्रदीप कुमार सिंहदेव ,मंजू बोदरा सत्यन कुमार, कृष्ण दाश ,नवकिशोर महतो,मो खुदुश,अश्विन ,जीतसिहदेव,गम्यरिया प्रखंड प्रतिनिधि गणेश महतो शिवचरण महतो जगत किशोर प्रधान, प्रकाश मुखी ,लाल सिंह सोय शुभाष महतो,जीतवान मंडल विजय महतो एवं अन्य उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *