धनबाद जिले का ट्रैफिक अपडेट, जिला प्रशासन ने नई ट्रैफिक का अनुपालन करने का किया अपील

सुगम तथा जाम मुक्त यातायात के लिए 3 सितंबर से लागू होगा बसों व बड़े मालवाहक गाड़ियों का नया रूट

सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक शहरी क्षेत्रों में यात्री बसों, पेट्रोल-डीजल टैंकर व एलपीजी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी

शहरी क्षेत्रों में मालवाहक व भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे रहेगी पाबंदी

कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए 4 नंबर बस स्टैंड तक वनवे करने का निर्णय

रेलवे स्टेशन स्थित अनाधिकृत बस स्टैंड का बरटांड बस स्टैंड में हुआ स्थानांतरण

धनबाद : शहर के मुख्य पथों पर सुगम तथा जाम मुक्त यातायात के संचालन एवं दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों के लिए नो एंट्री से संबंधित समय एवं वैकल्पिक मार्ग का पुनर्निर्धारण किया गया है. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि धनबाद शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिए बस यात्रियों व शहरवासियों की सुविधा तथा सड़क सुरक्षा हेतु दूसरे जिलों व राज्यों को जाने वाली बसों एवं सभी बड़े मालवाहक गाड़ियों के रूट में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.निर्णय के अनुसार शहरी क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक यात्री बसों, आवश्यक सेवा अंतर्गत पेट्रोल/डीजल टैंकर एवं एलपीजी वाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी.शहरी क्षेत्रों में मालवाहक एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी होगी.शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में माल ढुलाई का समय रात्रि 11:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक होगा। साथ ही गोल बिल्डिंग से डीआरएम चौक तक वाहनों के परिचालन के संबंध में पूर्व में निर्गत आदेश लागू रहेंगे.
धनबाद-बोकारो-रांची/रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले बसों मालवाहक एवं भारी वाहनों हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया गया है.
करकेंद मोड़ से राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार)-सिजुआ नया मोड़-पांडेयडीह-तेतुलमारी थाना~शहीद शक्ति नाथ चौक- बिनोद बिहारी चौक-बिरसा मुंडा पार्क-मेमको मोड़-बस स्टैंड धनबाद
जमशेदपुर-पुरुलिया-धनबाद/ धनबाद-पुरुलिया-जमशेदपुर मार्ग से परिचालित होने वाले बसों मालवाहक एवं भारी वाहनों के परिचालन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया गया है.
नगीना बाजार (मोहलबनी चेक पोस्ट सीआईएसएफ) सुदामडीह थाना-जामाडोबा मोड़- पुटकी मोड़-करकेन्द मोड -करकेन्द मोड़ के उपरांत धनबाद-बोकारो-रांची/रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग.
सिंदरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री एवं मालवाहक वाहनों हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारित किया गया है.इंदिरा चौक झरिया,कतरास मोड़- केंदुआ- करकेन्द मोड-करकेन्द मोड़ के उपरांत धनबाद-बोकारो-रांची/रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग।
कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए 4 नंबर बस स्टैंड तक वनवे करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित अनाधिकृत बस स्टैंड का स्थानांतरण बरटांड बस स्टैंड में किया गया है.
उपायुक्त ने बस एवं मालवाहक गाड़ियों के ऑनर्स व सभी चालकों को निर्धारित रूट एवं नो एंट्री का अनुपालन जनहित में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.साथ ही जिले वासियों से नई ट्रैफिक व्यवस्था के अनुपालन में प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *