ब्लॉक दो के जमुनिया माइंस में मॉक ड्रिल,समय पर संबंधित बचाव दल पहुंचे

बाघमारा :बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार को जीएम चितरंजन कुमार ने जमुनिया ओबी डंप पर मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के दौरान दोपहर डेढ़ बजे एबीओसीपी माइंस के जमुनिया ओबी डंप में साइड फॉल होने से संबंधित मॉक रिहर्सल किया गया .इसके लिए आपातकालीन योजना के तहत सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही आधे घंटे के अंदर चिकित्सा पदाधिकारी ,कार्मिक पदाधिकारी , सीआइएसएफ टीम ,रेसक्यू टीम , एसीसी सदस्य ,जेसीसी सदस्यों के आलावा यूनिट के सुरक्षा समिति के सभी सदस्य पहुंच गये. ऐसी आपातकाल परिस्थिति में प्रबंधन द्वारा तैयार किये गये आपातकालीन योजना की समीक्षा की गयी. इसमे जो भी खामियां पायी गयी उसपर भविष्य मे सुधार लाने के लिए प्रयास किये जाने का निर्णय लिया गया. जीएम श्री कुमार ने कहा कि कुल मिलाकर मॉक ड्रिल सफल रहा. मौके पर एजीएमएनके भारती , पीओ किशोर कुमार सिंह , मैनेजर कमला कांत दत्ता , सुरक्षा पदाधिकारी देवदास हाज़रा , इंजीनियर इंचार्ज टीपी पाण्डेय ,विधुत एवं यांत्रिक इंजीनियर इंचार्ज आलोक कुमार, मनोज कुमार , एसएस नाथ , बरोरा क्षेत्र के सुरक्षा टीम काजल सरकार , संदीप कुमार ,एके सिंह, उत्सव कुमार , कल्याण पदाधिकारी अजय सिंह यदाव , सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एसके मिश्रा , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार सौरभ, सहायक प्रबंधक उत्तम कुमार झा ,अमित कुमार महतो , सर्वेयर अरुण कुमार सिन्हा,चन्दन कुमार, सेफ़्टी बोर्ड सदस्य गोपाल मिश्रा, गोपाल चंद्र गोप, नकुल महतो , रवीन्द्र कुमार, तुलसी साव , उत्तम पाण्डेय , रणविजय कुमार, शंकर महतो, अखलेश नोनिया, इंद्रासन यादव , कृष्णा राउत आदि मौजूद थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *