जगन्नाथपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

सरायकेला / सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत के जगन्नाथपुर गांव स्थित भगवान श्री कृष्ण मंदिर प्रांगण में गौड़ सेवा संघ के क्षेत्रीय कमिटी महालिमोरूप के तत्वावधान में भव्य पंडाल बनाकर जन्माष्टमी पूजा अर्चना की गई। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए इस अवसर पर लगने वाली सात दिवसीय मेला का आयोजन नहीं किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा कार्यक्रम के दौरान मुरूप पंचायत के भूतपूर्व मुखिया श्रीमती लक्ष्मी देवी,पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलसेन प्रधान समेत कमेटी सदस्य एवं स्थानीय भक्तगण मौजूद रहे।एवम मुरूप पंचायत के भूतपूर्व मुखिया श्रीमती लक्ष्मी देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता कटकर विधिवत किया गया। श्रीमती लक्ष्मी देवी ने बताया कि पूजा पाठ करने से मन को शांति मिलती है। लोग अपने तथा परिवार के वैभव, सुख समृद्धि के लिए पूजा पाठ करते है।

पुजारी पंडित रामनाथ होता द्वारा देव मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई जिससे क्षेत्र भक्तिमय हो गया।सोमबार मध्यरात्रि श्री कृष्ण जन्म के पश्चात ही मंदिर में “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की,नंद के आनंद भय”, के उद्घोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।पूजा अर्चना के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। दूसरे दिन मंगलवार सुबह 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक शेष भक्तों ने सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए पूजा अर्चना किए। आरती आरती कार्यक्रम हुआ। महिला भक्तों ने भगवान कृष्ण के संध्या आरती कर अपने परिवार एवं विश्व के सुख समृद्धि की कामना किए। इस अवसर पर गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय सचिव पितोवास प्रधान उपाथित होकर श्री कृष्ण के चरणों में माथा टेके। और उन्होंने श्रद्धालुओं को पूजा की शुभकामनाएं दिए। आरती के बाद श्री कृष्णा विग्रह का विसर्जन स्थानीय तालाब में कर दिया गया। इस पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलसेन प्रधान , कृष्ण कुमार प्रधान, शंभूनाथ प्रधान,नागेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान, आशीष प्रधान, विष्णु प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, अंतर्यामी प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, गुरुचरण प्रधान, आशुतोष प्रधान,विजय प्रधान आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *