सरायकेला / सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर चांडिल अनुमंडल का 18वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्य अतिथि इचागढ़ विधायिका श्रीमती सविता महतो, उप विकास आयुक्त एवं अपर उपायुक्त एवं ITDA निदेशक समेत मंचासीन अतिथियों का अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजीत लोहरा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
अनुमंडल के स्थापना दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । इस मौके पर विधायक सविता महतो एवं अन्य पदाधिकारियों ने कोरोना वैरियर्स स्वास्थ्य कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौक़े पर चांडिल अनुमंडल बार एसोशिएसन के अधिवक्ताओं को भी समानित किया गया। मौके पर चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि जिस उद्देश्य चांडिल अनुमंडल का निर्माण हुआ था आने वाले समय मे यह जन आंकाक्षा पर खरा उतरेगा। इस मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, डीडीसी प्रवीण गागराई, आइटीडीए डायरेक्टर संदीप दोरायबुरु, चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा, सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चिकित्सा पदाधिकरी डॉ0 एच एस शेखर, चांडिल बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ठ, ईचागढ़ बीडीओ कीकू महतो,नीमडीह सीओ संजय कुमार पांडेय, ईचागढ़ सीओ भोला शंकर महतो समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।