सरायकेला / राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के अवसर पर रविवार को नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला खरसावां द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन जिला के आदित्यपुर, खरसावां के कृष्णापुर, गम्हरिया के कांकरा एवम चांडिल के रसुनिया गांव में किया गया। आदित्यपुर में प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अभिषेक कुमार के अगुवाई में क्षेत्र के युवाओं ने फ्रीडम रन में भाग लिया। वही खरसावां के कृष्णापुर गांव में गांव के मुखिया ने लोगो को फिट रहने के लिए शपथ दिलाकर फ्रीडम रन का आयोजन किया। घमरिया के कांकरा गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयं
सेविका मोनिका महतो ने गुरुकुल सैनिक आवासीय विद्यालय के निदेशक श्री दिग्विजय भारत के साथ मिलकर फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखा कर प्ररभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नशे से दूर रहकर, फिटनेस को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में चांडिल के रसुनिया गांव में ग्राम प्रधान श्री अमित माझी, वार्ड सदस्य श्री जागरू सिंह सरदार एवम आदिम आदिवासी फुटबाल क्लब के सदस्यों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेकर गांव के युवाओं को फिट रहने की शपथ दिलाई। साथ ही फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज का नारा लोगो को अपनाने के लिए प्रेरित किया।