भूली। भूली डी ब्लॉक सब स्टेशन में पांच सौ केबीए का ट्रांसफॉर्मर जलने से सेक्टर एक, दो , तीन, चार के3 सैकड़ों आवास में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। अन्य ट्रांसफॉर्मर के सहारे लोड सेंडिंग कर बिजली उपलब्ध कराया जा रहा था।
ट्रांसफॉर्मर लगवाने को लेकर पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू व दिनेश यादव ने प्रयास किया व जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाने से लेकर बीसीसीएल प्रबंधकों से मांग की थी। रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लगने से सैकड़ों आवास को अब निर्बाध बिजली मिलने लगेगा।
वही भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि बिजली समस्या को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा को अवगत कराया गया था। भूली डी ब्लॉक में ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर राज सिन्हा ने पहल की थी। ट्रांसफॉर्मर लगने से स्थानीय जनता में हर्ष देखा जा रहा और राज सिन्हा के प्रति आभार जताया जा रहा है।