सरायकेला :: खरसावां प्रखंड अन्तगर्त संडे बुरु गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में “महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया।कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित एवं सशक्त महिला ही विकासशील समाज के आधारस्तम्भ होते हैं। आज समाज में महिलाओं को शिक्षित एवं जागरूक कर उन्हें सशक्त करना समय की आवश्यकता है। महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक शक्ति में वृद्धि कर ही हम एक खुशहाल समाज तथा विकसित देश की कल्पना कर सकते हैं।श्री गोप ने आगे चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण महिलाएँ केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित हैं। मुरुप ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया श्रीमती लक्ष्मी सरदार ने कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से थर्ड वेव से बचने हेतु जरूरी सुझाव दिया तथा टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर डॉ जगदीश प्रसाद महतो ने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में उत्साहवर्धन होगा तथा वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आयेंगे।
इस अवसर पर झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के तकनीकी पदाधिकारी शैलेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को समृद्ध बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंने स्वरोजगार से जुड़ने हेतु गाय पालने का सुझाव दिया ताकि उनके पारिवारिक आय में वृद्धि हो सके।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने उज्ज्वला योजना, कौशल विकास योजना,मुद्रा ऋण योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा/जीवन ज्योति बीमा योजना एवं असंगठित श्रमिकों हेतु नेशनल डाटाबेस यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर हेतु निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में संदेबुरु तथा आमडीहा के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 40 महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का दैनिक भत्ता 500 रु उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रध्यानापक गणेश महतो,ग्राम प्रधान जीत मोहन मुंडारी,सदानन्द सत्पति,देवाशीष ग्वाला, अनिता महतो,विमला महतो, बेबी महतो,विकास प्रमाणिक, इंदु महतो एवं पिंकी महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।