निचितपुर। ईस्ट बसूरिया ओ पी अंतर्गत कोलडम्प में कोयला उठाव को लेकर नम्बर लगाने के लिए खड़ी हाइवा जेएच 10 एजेड 3261 में अहले सुबह आग लग गई। हाइवा में आग सॉर्ट सर्किट के कारण लगा ।हाइवा में आग लगने के बाद हाइवा का चालक और उप चालक भय के कारण मौके से फरार हो गया। हाइवा में आग लगने की जानकारी पर मल्लाह टोला के स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर ईस्ट बसूरिया ओ पी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। हाइवा के मालिक का पता नही चल सका है।
Categories: