मनेद्रगढ/(संवाददाता : अभिषेक शावल) प्रार्थी थाना मनेंद्रगढ़ में आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी 16 ए 2080 को जो किराए से चलती थी उसे किराए में व्यवहारी ले जाना है बोलकर गाड़ी को दिनांक 14/8/2021 को ले गया था, जो वाहन का चालक वापस नहीं आने जिसका पता तलाश करने व दिनांक 17/8/2021 को चालक वापस आने दो बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ से व्यवहारी जाने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से कोई अज्ञात व्यक्ति अपने एक साथी को कोतमा में लेकर शहडोल जंगल ले जाकर वाहन चालक से मारपीट कर उसका मोबाइल और अर्टिगा गाड़ी लूटकर ले गया है,
इस पर कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा त्वरित करवाई करने का आदेश देते हुए मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया