केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया खरसावां के पोटका में निर्मित पावर सबस्टेशन का उद्घाटन

सरायकेला / खरसावां प्रखंड अंतर्गत पोटका गांव में शनिवार को 33/11 केवी पावर सबस्टेशन का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.साथ ही प्रकृति के सम्मान में प्रकृति संरक्षण व संवर्धन हेतु परिसर में वृक्षारोपण भी किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा की अभी के दौर में “बिजली” को विकास का मानक के रूप में देखा जा रहा है जो जरूरी भी है।उन्होंने कहा कि दीन दयाल ज्योति योजना के तहत सरकार द्वारा गांव गांव में बिजली पहुचाने का कार्य किया जा रहा है .क्योंकि उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिये बिजली जरुरी है. बिजली का उपयोग मानव संसाधन के लिये करना है.अब बिजली के बगैर कुछ भी काम होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सालों पहले क्षेत्र में बिजली की स्थिति काफी दयनीय थी. अब इसमें सुधार होने लगा है।मौके पर इस 2.14 करोड़ की लागत से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से निर्मित पावर सब स्टेशन का मंत्री व अधिकारियों ने मुआयना भी किया।ज्ञात हो कि इस सबस्टेशन के द्वारा 35 गांव के लोग लाभान्वित होंगे ।उदघाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिलाधिकारी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, पूर्व विधायक मंगल सोय, जिप अध्यक्षा शकुंतला माहली, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केशरी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विरेंद्र किस्कू, सहायक अभियंता संदीप कुमार, संदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, अमित केशरी,उदय सिंहदेव, गणेश माहली, रामनाथ महतो, सुधीर मंडल आदि उपस्थित थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *