धनबाद। झरिया असलम अंसारी। धनबाद के अलावा झरिया कोयला आंचल में मुहर्रम उल हराम चीन मौका पर सभी इमामबाड़ा पर निशान ताजिया उठाया गया। इस अवसर पर सभी इमामबाड़ा पर नियाज ओ साथिया इमामे हसन हुसैन शेरे अली या अली सुकून से लोगों ने अकीदत मन दो ने जेल * कर्बला चादर पोशी की गई वहीं दूसरी ओर झरिया कोयला अंचल में हरलादी कर्बला में लोगों ने चादर चढ़ाया और मोहर्रम की 7 तारीख मनाई गई। काफी संख्या में लोग पहुंच कर नियाज ओ फातिहा कराए मोहर्रम की 7 तारीख से लेकर 8 9 10 तारीख को मोहर्रम की आखरी होगी। मालूम है कि झरिया कोल अंचल में इस बार कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा अपने-अपने इमामबाड़ा के पास खेल का प्रदर्शन किया जाएगा क्षेत्र में जामाडोबा बरारी degwdee पाथर्डी भंवरा जोरापोखर भूत बंगला रमजानपुर ने मोहर्रम की धूम एवं लोगों ने बढ़-चढ़कर मोहर्रम पर्व मना रहे हैं।