धनबाद / (संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह को जान से मारने की धमकी मिली ! धमकी मिलने के बाद संतोष सिंह तथा कांग्रेस के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के अगुवाई में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को लिखित सूचना दिया तथा दोषियों पर अभिलंब करवाई करने का मांग की गई वही कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने कहा शनिवार 14/08/2021को शाम 5:00 बजे धमकी भरा कॉल आया तथा जान से मारने की बात कहीं वही फोन पर कांग्रेस नेता संतोष सिंह को धमकाते हुए कहा हमारे काम में हस्तक्षेप ना करें तथा हमारे काम में अपने दखलअंदाजी करना बंद करें नहीं तो अंजाम बुरा होगा इतना कह कर उन्होंने फोन को कट कर दिया वही संतोष ने बताया कोयला सिंडिकेट का विरोध करने का कारण मुझे धमकी दी गई ! वही मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ तथा झारखंड के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक की अगुवाई में धनबाद एसएसपी को लिखित सूचना दी गई तथा जल्द से जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने तथा कांग्रेस नेता संतोष सिंह को सुरक्षा मुहैया कराने का मांग रखी