सिन्दरी / सिंदरी में विद्युत व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर सिंदरी वासियों में असंतोष व्याप्त है। भाजपा नेता धीरज सिंह ने इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता को एक पत्र देकर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की है। बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पत्र में बताया गया है कि सिन्दरी शहर में प्रतिदिन 8 से 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रहती है, जिससे बच्चों का पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। सिन्दरी में अधिकांश परिवार ऐसे हैं, जिनके पास विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था यानी इनवर्टर नहीं है। लचर विद्युत व्यवस्था से व्यवसाय भी प्रभावित हो रही है।
श्री सिंह ने इस संबंध में एक 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा है जिसमें बिजली को नियमित करने, बिजली के काटे जाने के पूर्व उपभोक्ताओं को सूचना देने, प्रत्येक माह बिजली बिल नियमित रूप से देने, ₹10000 से अधिक के बकाया होने पर बिजली काटने, जिन व्यक्तियों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है उन्हें शीघ्र कनेक्शन देने, लाल कार्ड धारियों को योजना का लाभ देने, सिंदरी मुक्तिधाम में पिछले 2 साल से लगाएं गए पोल पर शीघ्र कनेक्शन देने आदि मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से शशि शेखर पांडे, नीरज दास, विजय पांडे, दादा, पंकज तिवारी, मिथुन वाल्मीकि, संजय पांडे, रोशन पासवान, उत्तम उपाध्याय, रवि ओझा, सूरज साहनी, शंकर आदि लोग उपस्थित थें।