धनबाद / भूली शहर मैं हफ्ते भर से ऊपर भीषण पेयजल के संकट उत्पन्न हो गई है वहां के जनता पानी की घोर संकट को लेकर काफी चिंतित में देखें आपको बता दें पिछले 1 सप्ताह से भूली मैं धनबाद नगर निगम की ओर से जलापूर्ति आपूर्ति की गई है वह जलापूर्ति पिछले 1 सप्ताह से नल तो खुल रही है मगर मात्र 10 मिनट के लिए ही पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से जलापूर्ति किया जा रहा है वही आस पास पड़ोस के लोग अपने अपने घर से डब्बा बाल्टी गैलन लेकर दौड़ते हैं पर नगर निगम की जलापूर्ति इस कदर नदारद कर दी है कि सभी को खाली हाथ लौटना पड़ता है पूरे क्षेत्र में
एक दिन जलापूर्ति होती है तो फिर कब होगी ये किसी को पता नहीं होता है. अब इस स्थिति में घोर जल संकट झेल रहे धनबाद तथा भूली वाशी ! अब तो लगता है भगवान ही मालिक है.
वहीं वार्ड नंबर 16 तथा 17 के महिलाओं का कहना है
हम लोग तो धनबाद नगर निगम का पाइप लाइन का कनेक्शन तो लिया हूं मगर वह किसी काम की नहीं पैसा दे कर के भी हम लोगों को पानी नहीं मिलता
वही भूली स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग भूली जल मीनार ऑफिस में आक्रोशित महिलाएं तथा पुरुष जवाब मांगने पहुंचे तो पहले से वहां के आला अधिकारी बाहर गेट का दरवाजा बंद करके निकल गए वहां के जनता जब अधिकारी को फोन लगाया तो फोन पर उन्होंने कहा हम लोग कुछ भी नहीं कर सकते यह सारा ऊपर के अधिकारी के आदेश से किया जा रहा है पल्ला झाड़ते हुए फोन को कट कर दिया
वही वार्ड नंबर 15 16 एवं 17 पार्षद प्रत्याशी अपने खोखले वादे पर वादे किए जा रहे हैं और जनता पानी के लिए त्राहिमाम मांग रहे हैं मगर सभी पार्षद प्रत्याशी अपने कानों में तेल डाल के सो रहे हैं अगर सभी पार्षद प्रत्याशी को इतनी चिंता है अपनी जनता को लेकर तो खोखले वादे नहीं करें साहब कभी अपने स्थानीय जनता से उनकी समस्या से रूबरू कीजिए ना कि झूठे वादे