चोरी की घटना का उदभेदन

अभिषेक शावल

छत्तीसगढ़। भिलाई पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए जनवरी माह में पुष्पा निषाद के आवास म3 घुसकर टीवी बेडसीट, व नगदी चोरी की घटना में भिलाई सेक्टर 6 से अविनाश सिंह को हिरासत में लिया। अविनाश सिंह के निशानदेही पर पुलिस ने टीवी व बेडसीट बरामद किया । चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकारने के बबाद भिलाई पुलिस ने अविनाश सिंह को जेल भेज दिया है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *