बाघमारा । चिटाही धाम में नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का पूर्णाहुती के साथ समापन हुआ। १३ फरवरी से सुरु हुआ यज्ञ का आज पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया। मौके पर यजमान बाघमारा विधायक ढुलू महतो द्वारा आज पुनः दामोदर नदी घाट पर पहुंचकर कलश पूजन कर विसर्जित किया गया। महायज्ञ के अवसर पर आयोजित महाभंडारा में लाखों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
Categories: