खरसावां / विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड,एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुधन वितरण हेतु खरसावां में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,खरसावां गौतम कुमार ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त प्रखंड वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कृषि विभाग की योजना संबंधी विस्तृत जानकारी दी एवं कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं का सीधा लाभ किसानों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि के मामले में खरसावां प्रखंड बेहतर करते आया है. सभी योग्य किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का कार्य किया जायेगा. साथ ही बीडीओ गौतम कुमार ने कृषकों को हर संभव सहयोग करने की बात कही।इस दौरान विभिन्न कृषि योजनाओं के संबंध में उपस्थित लाभुकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. साथ में पशुधन के लाभुकों को चुजों के देखभाल अच्छे से करने के साथ-साथ ससमय खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस प्रखंड स्तरीय कैम्प में बीडीओ गौतम कुमार ने 18 किसानों के बीच 5.72 लाख रुपये के कृषि ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया. साथ ही बीडीओ द्वारा कृषि ऋण व मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत छह महिलाओं को बतख के चुजों का वितरण किया गया एवं 112 लाभुकों का केसीसी ऋण आवेदन भी लिया गया.मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो, जगन्नाथ सांडिल, सोमनाथ बिरुवा,बबलु महतो समेत किसान एवं पशुधन लाभुक उपस्थित थे। आदि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे.