खरसावां में युवा कांग्रेसियों ने मनाया 61वां स्थापना दिवस

0 Comments

खरसावां / जिला युवा कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में खरसावां स्थित अस्थाई कार्यालय में विश्व की महानतम लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय युवा कांग्रेस की 61 वी स्थापना दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर युवा कांग्रेसियों ने त्याग, न्याय, सत्य के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास, महिलाओं व शोषित वर्ग के विकास व उत्थान के लिए कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।मौके पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि 9 अगस्त 1960 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने युवाओं की सहभागिता के लिए मोर्चा संगठन के रुप में युवा कांग्रेस को मान्यता दी। उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। लेकिन केंद्र सरकार युवाओं को नजरअंदाज कर रही है।श्री मिश्रा ने आगे कहा कि वर्ष 2014 लोकसभा चुनावी भाषणों में भाजपा द्वारा युवाओं को हर साल रोजगार देने का लुभावना वादा किया गया परन्तुं केंद्र में भाजपा सत्ता में आने के बाद युवाओं का रोजगार बढ़ने के बजाय घटने लगा है। इसलिए आज हम युवा कांग्रेस के साथी संकल्प लेते हैं कि समाज के हर वर्ग के युवाओं को अपने साथ जोड़ कर उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे एवं युवाओं को उनका हक एवं अधिकार दिलाएंगे ।आज के इस कार्यक्रम पर प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महतो, मोहम्मद इरफान, कन्हाई लाल सामड, हिदायत अली, रामचंद्र लोहार, तौसीफ अंसारी, प्रकाश महतो, सोहेब खान, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद अरमान, बबलू समेत काफी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *