धनबाद / बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिव्यांग बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. घटना का विरोध करने गांव के महामहिम मुखिया और सरपंच पहुंचे मगर आरोपी के तरफ से समझने के बजाय पत्थरबाजी का फैसला लिया ! यह कैसी फैसला जिसमें ना सरपंच को जाना और ना ही मुखिया को समझा और वही आरोपी आक्रोशित होकर सरपंच को गंभीर रूप से घायल कर दिया ! यह कैसी समाज है जो ना सरपंच को सुनता है और ना ही मुखिया को
वही गांव के मुखिया को जानकारी मिलने के बाद मुखिया और सरपंच सहित दर्जनों लोग वहां के लोग आरोपी को पकड़ने पहुंचे. जहां पूरे गांव में हंगामा शुरू हो गया. गांव के मुखिया और सरपंच वहां दोनों बीच हंगामे को समझाने गए थे उसी के दौरान आरोपी की ओर से पत्थरबारी शुरू कर दी गई. जिसमें मुखिया और सरपंच गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, वहां के लोगों ने स्थानीय थाना को सूचित किया और बलियापुर थाने की विधि व्यवस्था पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों को धर दबोचा इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.