भूली। भूली सी ब्लॉक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति स्थल से भारतीय जनता युवा मोर्चा के भूली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया। भाजयुमो का मार्च अटल स्मृति स्थल से अम्बेडकर चौक बी ब्लॉक यक गया। बी ब्लॉक में टायर जला कर सड़क जाम कर दी।
सड़क जाम करने वालो में महामंत्री आनंद कुमार झा, कृष्णा कुमार धारी ,उपाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ,संजीव कुमार सिंह, नीरज शर्मा ,मोनू कुमार, गौतम कुमार पासवान, विजय कुमार पासवान , टिंकू धारी, विजय कुमार भारती , दीपक कुमार , अखिलेश कुमार पंकज शर्मा, अजय कुमार, सुभाष कुमार आदि ने धनबाद समाहरणालय में छात्रों के साथ जो अत्याचार किया गया उसके विरोध में भूली में विरोध जताया गया । सूरज पासवान ने एसडीएम पर करवाई की मांग की और जिला प्रशासन पर भी करवाई हो जो कि छात्रों पर लाठी डंडा से मारा गया जब शिक्षा मंत्री ही इंटर पास नहीं है तो उन्हें शिक्षा मंत्री कैसे बनाया गया उन्हें शिक्षा मंत्री से इस्तीफा दे देना चाहिए। रंजन कुमार ने कहा कि जबकि बन्ना गुप्ता खुद डीसी ऑफिस में उपस्थित थे उन्होंने एक बार भी नहीं बोला की छात्रों पर लाठी ना बरसाया जाए। यह बर्बरतापूर्ण कृत्य की निंदा करते हैं।
भाजयुमो के विरोध में धनबाद विधायक की गाड़ी भी फंस गई। जिसके बाद विधायक राज सिन्हा को गाड़ी से उतर कर बाहर आना पड़ा और विरोध कर रहे युवाओ से बात की। जिसके बाद वायु प्रदूषण और सड़क खराब होने की बात कहते हुए सड़क पर जलाया गया टायर को सड़क से दूर करवाया।
मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह तानाशाही रवैया है जो छात्राओं पर लाठी चलाया गया। हेमन्त सोरेन सरकार से मांग करते हैं कि उचित जांच कर दोषी लोगों पर कार्यवाई हो और एसडीएम को तत्काल बर्खास्त किया जाय।