भूली। भूली के शक्ति मार्केट में एक सादे कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने विरोधियों पर हमला किया कि विकास देख विरोधी तड़प रहे हैं। राज सिन्हा ने चुनाव के समय सड़क शिलान्यास की घटना में विरोधियों को चुनौती दी कि हमने जो वादा किया उसे निभाया है। बिजली, सड़क, पानी को लेकर जो वादा भूली वासियों से वादा किया उसे निभाया है।
वहीं धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने विधायक राज सिन्हा के कथन को झुनझुना करार दिया। सीता राणा ने कहा कि विधायक राज सिन्हा भूली वासियों को झुनझुना थमाने आते हैं। बिजली कार्यालय का उद्घाटन किया आज उसका क्या हुआ ? चुनाव से पहले सड़क का शिलान्यास किया। आज झारखंड सरकार ने पथ निर्माण विभाग से सड़क का टेंडर कर दिया तो वाहवाही लूटने आ गए। विधायक बार बार वोट नही मिलने का रोना कुछ धेत्र विशेष को लेकर करते हैं कि अमुक क्षेत्र से वोट नही मिलता। आज़ाद नगर के अमन सोसायटी हो पथरागोड़ा, भूली बस्ती यहां विधायक का कोई काम नही दिखता। भूली में जो भी काम हुआ है वह चाटुकारिता व तुष्टिकरण के कारण कुछ खास के घरों तक सीमित रह गया है