सरायकेला/ स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां , गौतम कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रुप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी ने प्रखंड में किये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रखंड में उपलब्ध संसाधनों से भी अवगत कराया। बीडीओ गौतम कुमार ने कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने के साथ साथ वऐक्सीनेशन के लाभार्थियों का डाटा ऑन लाइन करने का निर्देश दिया। कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ग्राम संवाद के तहत प्रत्येक पंचायत जागरुकता दल का गठन करने का निर्देश दिया। जागरुकता दल में शिक्षक, स्वास्थ्य सहिया, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सेविका आदि रहेंगे। इस जागरुकता दल को अगले 15 दिनों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही कोविड- टेस्टींग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ गौतम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी, बीपीएम आतिश कुमार, आईसीडीएस पर्यवेक्षिका प्रिया कुमारी, शांति कोड़ा, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे।