लोयाबाद/ नगर निगम वार्ड आठ के अंतर्गत एकडा बाबू क्वाटर समुदायिक भवन में समाजिक कार्यकर्ता पूनम प्रसाद के सौजन्य से ए0एस0जी0 हॉस्पिटल द्वारा गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन समाजिक कार्यकर्ता पूनम प्रसाद ने फीता काटकर की। शिविर में ए एस जी हॉस्पिटल धनबाद के डॉक्टर सजंय कुमार रजक ने सैकड़ो लोगो को एयर मशीन से नेत्र जांच किए। जिसमे महिलाए, बच्चे, बूढ़े, सभी का नेत्र जांच किया गया। डॉक्टर सजंय कुमार रजक ने बताया कि सैकड़ो लोगो की नेत्र जांच किये हैं जिसमे 20 लोग मोतियाबिंद का मरीज हैं। जो मरीजो का मोतियाबिंद की शिकायत है उन मरीजो का आयुष्मान भारत के तहत एएसजी हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।साथ ही उन लोगों की मुफ्त दवाईयाँ दी जायेगी।वही समाजिक कार्यकर्ता पुनम प्रसाद ने कहा कि मेरा मेरा जीवन का उदेश्य लोगों की सेवा इमानदारी से सेवा करना है। इससे पहले भी इस तरह की कई शिविर लगा चुकि हूंँ ।और आगे भी जारी रहेगा। नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में मनोज पाण्डेय, पोलाई सिंह,राजकुमार पासवान,अजीत पासवान,अशोक कुमार,राजु पासवान,गुड्डू रवानी,बिरेन्द्र सिंह,शेखर सिंह,प्रमीला देवी, कृष्णा पंडित,अशोक भईया, अशोक महतो,शंकर केशरी, सुनील रविदास, बीभा सहाय, शंकर केशरी,आदि लोगों का सक्रिय योगदान रहा।इस मौके पर समाज सेवी पूनम प्रसाद,सक्रिय दिखी ।