सिन्दरी/(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) लगभग 17 महिने के बाद एक बार फिर से सिन्दरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन आज वापस ट्रैक पर लौटी। आज सुबह 8.10 बजे जैसे ही ट्रैन सिन्दरी टाउन स्टेशन पर पहुंची, लायंस क्लब सिन्दरी और सिन्दरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने तालियां बजाकर सभी यात्री एवं रेल कर्मियों का स्वागत किया। साथ ही जिला चेम्बर के संरक्षक एवं झारखण्ड पॉल्युशन बोर्ड के सदस्य श्री राजीव शर्मा भी उपस्थित थे।
रेल ड्राइवर श्री आर के ठाकुर, गार्ड श्री पंकज सिंह, सिन्दरी स्टेशन मैनेजर श्री आर आर कुमार, स्टेशन मास्टर श्री रंजीत कुमार, पॉइंट मैन खेदन महतो, राकेश महतो को लायंस क्लब और चेम्बर के द्वारा शाॅल, पानी के बोतल, मास्क दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी यात्रियों को पानी का बोतल, मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब और चैंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों ने आम यात्रीयों से अधिक से अधिक टिकट ले कर ही यात्रा करने की अपील की साथ ही सिन्दरी चैबर ऑफ कामर्स के दिपक कुमार दिपु ने रेल प्रशासन से इस ट्रेन को कम से कम तीन फेरे चलाने की माँग की इस सम्बन्ध में शिघ्र ही एक प्रतिनीधीमंडल धनबाद DRM से मिल कर अपनी माँगों को रखेगा। सम्मानित करने वालों में श्री राजीव शर्मा, लायंस पूर्बअध्यक्ष प्रशान्त पांडेय, अध्यक्ष अशोक गोयल, भारत शर्मा, सिन्दरी चेम्बर सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप रेटोलिया, मनी भूषण सिंह, सुरेश राउत, बासुकी नाथ सिंह, पवन शर्मा, उत्तम मुखर्जी, राजीव रंजन सिंह, बिकाश रॉय, माशुक अहमद, उदय सिन्हा, मृत्यँजय कुमार, प्रेम सिंह तगगड, उमेश, दीपक दे, दिना नाथ मलिक , अमरेंदर सिंह और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।