सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) रेलवे ने सिन्दरी – धनबाद पैसेंजर ट्रेन को फिर से चलाने की अनुमति दे दी है। जो 497 दिनों बाद फिर से 1 अगस्त से शुरू होगी, इसे लेकर सिन्दरी वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मिडिया प्रभारी राजेश चौधरी ने इस निर्णय को लेकर रेलवे प्रशासन व डीआरएम साहब को आभार व्यक्त किया है।
फिलहाल ट्रेन को सिर्फ एक फेरा चलाने की ही अनुमति दी गई है और समय सारणी में भी बदलाव किया गया है।
इस ट्रेन के चलने से धनबाद से सिन्दरी के बीच सफर करने वाले हजारों कामकाजी लोगों व व्यापारियों और क्षात्रों को भी राहत मिलेगी।
इसे चलाने को लेकर सिन्दरी के युवा व प्रबुद्ध लोगों ने भी आवाज़ उठाया था। सिन्दरी के युवा समाजसेवी आशीष सिंह ने लगभग 1000 लोगों से हस्ताक्षर करा कर हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सीनियर डीसीएम को सौंपा था। साथ ही आल इंडिया वीएसएस इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने भी लगातार इसके लिए आवाज उठाया था