टाटा लांग प्रोडक्ट के विस्थापितों को मिलेगी न्याय-चम्पई

0 Comments

गम्हरिया। राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि टाटा लांग प्रोडक्ट (पूर्व में उषा मार्टिन) के विस्थापितों को 15 दिनों में न्याय मिल जाएगी। बड़ा गम्हरिया में कुम्भकार समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि टाटा स्टील के एमडी के सामने विस्थापितों की समस्या को रखा गया है। एमडी ने इस मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मंत्री ने कहा कि बड़ा गम्हरिया क्षेत्र के करीब 26 से 30 विस्थापितों का मेडिकल होने के बाद भी उन्हें आज तक नियोजन प्रदान नहीं किया गया है। टीजीएस में 10 विस्थापितों की सूची वर्ष 2013 से ही लंबित रखी गयी है। कहा कि इनकी पूर्वजों की जमीन पर औद्योगिक नगरी बस गयी, और ये आज भी रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं। सोरेन ने कहा कि उद्योग के कारण कोल्हान में सबसे बड़े गांव के रूप में बड़ा गम्हरिया का अस्तित्व अब सिमटकर रह गया है। उद्योगों में रोजी रोटी नहीं मिलने से उनमें आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। कहा कि ओडिसा के कलिंगा नगर प्रोजेक्ट में एप्रेंटिस में भी वहां के लोगों को लिया जाता है। किंतु यहां पूरे भारत वर्ष के लोगों की भर्ती की जाती है।

विद्या सागर भवन का उदघाटन

बड़ा गम्हरिया में ईश्वर चंद्र विद्या सागर की पुण्य तिथि पर विद्या सागर भवन के उदघाटन के अवसर पर सोरेन ने कहा कि समाज में अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध सभी को करना होगा। प्रखर समाज सुधारक एवं शिक्षा विद ईश्वर चंद्र विद्या सागर के बताए मार्ग का अनुसरण कर समाज में समरसता कायम करने का प्रयास करें। समाज में शिक्षा और संस्कृति का विकास करें। शिक्षा के बगैर आगे बढ़ना संभव नहीं है। इससे पूर्व कुम्भकार समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बेज एवं सचिव बंकिम चौधरी के नेतृत्व में कुम्हार समाज की ओर ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कुम्भकार भवन निर्माण की मांग की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सोरेन को विस्थापित प्रभावितों को अभी तक कंपनी की ओर से नियोजन नहीं प्रदान करने के मामले से भी अवगत कराया।

समारोह में ये थे उपस्थित

कुम्भकार समाज के समारोह में झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो, सचिन महतो, संरक्षक राखो हरि दास, सीताराम बेज, मनोरंजन बेज, ममता बेज, बंकिम चौधरी, दीपक नायक, बीटी दास, मिथुन कुम्भकार, आकाश दास समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *