बारिश के कारण नहीं हो सकी मरम्मती, 48 घंटे में आठ घंटे भी नहीं मिली नियमित रुप से बिजली
राजखरसावां में पावर सब स्टेशन का जायजा लेते सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी
खरसावां / राजखरसावां पावर सब स्टेशन के पांच एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफरमर में से एक में तकनीकी खराबी आ गयी है। फिलहाल यहां पावर सब स्टेशन के एक ट्रांसफरमर से खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में लोड के अनुसार बारी बारी से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इस कारण पिछले दो दिनों से बिजली की आपूर्ति चरमरा गयी है। पिछले 48 घंटे में क्षेत्र में आठ घंटे भी बिजली की आपूर्ति नियमित रुप से नहीं हुई है। शुक्रवार को बारिश के कारण विभागीय अभियंता से लेकर मिस्त्री तक घरों में दुबके रहे। बारिश के कारण ट्रांसफरमर की तकनीकी मरम्मती नहीं की जा सकी है। बारिश छूटने के बाद भी इसकी मरम्मती की जायेगी। सांसद प्रतिनिधि सह उप प्रमुख अमित केशरी ने राजखरसावां पावर सब स्टेशन पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने सब स्टेशन में मौजूद कर्मचारी से मामले की जानकारी ली. उन्होंने ट्रांसफरमर की मरम्मती जल्द से जल्द करने का आग्रह भी किया। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई उपेंद्र कुमार बताया कि मरम्मती के लिये बारिश के इस मौसम में ट्रांसफरमर नहीं खोला जा सकता है। ट्रांसफरमर में पानी घुसने की संभावना बनी रहेगी। बारिश छूटने के बाद जा कर रांची से बिजली विभाग के टेक्नीशियन यहां पहुंच कर ट्रांसफरमर का जायजा लेंगे, तब जा कर बताया जा सकता है कि खराबी कहां है।