लोयाबाद/ बीसीसीएल एरिया पाँच क्षेत्र अन्तर्गत कनकनी कोलियरी प्रबंधन की मनमानी और हिटलरशाही रवैया के खिलाफ कनकनी मौजा के रैयतदारों ने धनबाद उपायुक्त को पत्र देकर न्याय करने का गुहार लगाया है। कनकनी मौजा के दर्जनों रैयतो ने पत्र के माध्यम से धनबाद उपायुक्त क ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधक हमारी जमीन का नियोजन व मुआवजा दिये बिना ही उत्खनन कार्य करने के लिए मेसर्स राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटर्सोसिंग कंपनी को काम आवंटित कर दिया है ।रैयतो ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत हमलोगों को बेघर करना चाह रही है l बताया जाता है कि शुक्रवार को कनकनी मौजा के दर्जनों रैयतो ने धनबाद उपायुक्त को हस्ताक्षरयुक्त पत्र के माध्यम से बीसीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम सभी रैयतदारो की जमीनों का बिना हमलोगों की सहमती लिये ही उतखन्न का कार्य करने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी मैसर्स राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड को काम आवंटित कर दिया गया है।जबकि विस्थापन नीति और नियोजन देकर ही उत्खनन किया जाना चाहिए था। बीसीसीएल प्रबंधन आर एंड आर पॉलिसी और सीआईएल एनयूटी स्कीम 2020 का नियमों का उलंघन कर रही है।रैयतों ने बताया कि धनबाद उपायुक्त न्यायालय धनबाद द्वारा सीएनटी एक्ट 49 की अनुमति मिल चुके जमीनों का भी मुआवजा अभी तक बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा भुगतान नहीं किया गया है ।बीसीसीएल प्रबंधन जबरन हम सभी रैयतदारो के जमीनों पर उत्खन्न का कार्य करना चाहती है । कनकनी मौज के रैयतों ने धनबाद उपायुक्त से बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जब तक पूर्ण नियोजन और मुआवजा का भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक मैसर्स रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उत्खन्न कार्य करने पर रोक लगाने की मांग की है।शिकायत पत्र की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, अंचल अधिकारी पुटकी, निदेशक डीजीएमएस धनबाद, बीसीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंधक धनबाद, सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 महाप्रबंधक, कनकनी कोलियरी परियोजना पदाधिकारी, मैसर्स रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, वर्तमान बाघमारा विधायक को दी गई है।