पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा दलानघुटु के पास बांसलोई नदी पर बन रहे 5 नम्बर चेक डैम के मुंशी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुंशी गंगा सिंह के दिये आवेदन के जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ कंस्ट्रक्शन के द्वारा बांसलोई नदी पर 5 नम्बर की चेक डैम निर्माण कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को निर्माण कार्य स्थल पर दो व्यक्ति आया और काम को बाधित किया एवं मुंशी गंगा सिंह से 50000 की रंगदारी की मांग किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले दिलीप कुमार लईया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रंगदारी मामले में मुंशी के बयान पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई है।