धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा)मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर 7 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया धनबाद उपायुक्त को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा प्रदर्शन में मुख्य रूप से मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे उन्हीं के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन क्या गया पवन महतो जी को कहना है केंद्र की मोदी सरकार पूर्ण रूप से किसान मजदूर विरोधी है इस सरकार का कार्यकाल केवल पूंजी पतियों को आगे बढ़ाने का है श्री महतो ने कहा कि झारखंड में करोना से हुई मृत्यु व्यक्ति के आश्रितों को 5 लाख का सहायता करें साथ झारखंड सरकार चुनाव में किए वादे बेरोजगार को रोजगार देने का काम वह पूरा करें झारखंड में स्थानीय नीति स्पष्ट करके स्थानीय सभी तरह के रोजगार में 90 परसेंट कल करखाना स्कूल यूनिवर्सिटी और सोशल में रोजगार का गारंटी दे समय में झारखंड में बारिश नहीं होने के कारण इसे सूखा क्षेत्र घोषित करें और किसानों को राहत दे प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार महतो सुभाष मुर्मू धर्म ववरी राजेश महतो देवल प्रमाणिक तथा अन्य लोग उपस्थित थे