धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। “हाड़ी जाति विकास मंच झरिया प्रखण्ड कमिटी” के बैनर तले कुस्तौर 10 न० ग्राम में भुषण हाड़ी की अध्यक्षता में “शिरोमणि सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया l जिसके अन्तर्गत कुस्तौर 10 न० ग्राम में हाड़ी जाति विकास मंच के शाखा कमिटी गठन सह पगड़ी रस्म किया गया l नवनिर्वाचित शाखा कमिटी के अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से भुषण हाड़ी जी तथा उपाध्यक्ष गोपाल हाड़ी जी को चुना गया तथा युवा अध्यक्ष अनिल हाड़ी तथा युवा सचिवअजय हाड़ी को बनाया गया l इस कार्यक्रम का संचालन धनबाद प्रखण्ड कमिटी के उपाध्यक्ष सुभाष हाड़ी ने किया l मौके पर जिला पदाधिकारी सलाहकार राजन हाड़ी, गणेश हाड़ी, सुरेश कुमार हरिजन, जिला प्रवक्ता मनोज हाड़ी, जिला सचिव बंटी हाड़ी, जिला उपाध्यक्ष प्रदेश हाड़ी, झरिया प्रखण्ड कमिटी उपाध्यक्ष अनु हाड़ी, संतोष हाड़ी, सचिव बच्चन हाड़ी, सह सचिव बलराम हाड़ी, युवा कमिटी अध्यक्ष बिजय हाड़ी, युवा सचिव गुड्डू हाड़ी, युवा कोषाध्यक्ष मनोज हाड़ी, संजय हाड़ी (लेखक), नरेश हाड़ी टासरा, अर्जुन हाड़ी, राकेश हाड़ी, टिन्कु हाड़ी, तारकेश्वर हाड़ी (भागा), बसंत हाड़ी, प्रकाश हाड़ी, सुबोध हाड़ी, राजेश हाड़ी, बिनोद हाड़ी, रंजीत हाड़ी, प्रदीप हाड़ी उपस्थित थे