आईसीएसई के 10 वीं में शत प्रतिशत रिजल्ट से जेवियर स्कूल का लहराया परचम

0 Comments

गम्हरिया। शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करनेवाले गम्हरिया का जेवियर स्कूल आईसीएसई की 10 वीं के रिजल्ट में एक बार फिर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभिभावकों को गौरवान्वित कर दिया है। जेवियर स्कूल के बच्चों ने जिले में अव्वल प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय के 120 छात्र-छात्राओं में सभी बेहतर अंकों से सफल हुए हैं। इसमें 25 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है। विद्यालय के टॉप थ्री विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर तमोजित गिरी को 96.2, दूसरे स्थान पर रोहित गोराई को 96.2 एवं तीसरे स्थान पर साक्षी जालान को 94.8 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। बच्चों की इसअभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है। प्राचार्य फादर कुरुविला ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत बच्चों को इस उपलब्धि के लिए साधुवाद दिया है। फादर कुरुविला ने कहा कि इस विद्यालय का पठन पाठन में शिक्षक शिक्षिकाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास बच्चों की योग्यता को उभार कर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाना है। बच्चों में क्वालिटी युक्त शिक्षा प्रदान करने का ही परिणाम रहा कि आज विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *