हेमंत सरकार को गिराने की साजिश! मामले में तीन गिरफ्तार

0 Comments

राँची / हवाला कारोबारियों की मदद से हेमंत सरकार को गिराने की साजिश का खुलासा हुआ है. राँची पुलिस 24 घंटे तक शहर के बड़े होटलों में छापेमारी करती रही. इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
राँची हेमंत सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन साजिश की भनक स्पेसल ब्रांच को लग गई. जिसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में दो सरकारी कर्मचारी हैं. गिरफ्तार आरोपियो में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल हैं. तीनों के खिलाफ राँची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगायी गयी है. गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से रांची के कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार एक विधायक की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

छापेमारी में बरामद बैगक्या है पूरा मामलाबीते गुरुवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक झारखंड पुलिस के मुखिया से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारी परेशान रहे. इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी. रांची सहित कई दूसरे शहरों के बड़े होटलों में पुलिस ने छापेमारी की. शुक्रवार तक पुलिस ने किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया. हालांकि खबरें तभी आने लगीं थीं कि कुछ लोग राजधानी पहुंच कर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके पास से कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *