सरायकेला / शनिवार को ईटागढ़ के पंचायत भवन में भाजपा गम्हरिया प्रखंड (पूर्वी) के कार्यसमिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह देव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तरीय कमिटी को सुव्यवस्थित कर गठन करने का निर्णय लिया गया साथ ही पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए शक्ति केंद प्रभरियों, संयोजक, सह संयोजकों ,प्रखंड पदाधिकारियों की नियमित बैठक आयोजित करना सुनिश्चित किया गया।एवम प्रशानिक पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया।मौके पर
जिला के महामंत्री ओर प्रखंड प्रभारी राकेश सिंह , मुख्यातिथि गणेश महाली ,मुख्य वक्ता रमेश हांसदा समेत रमेश कुमार, रश्मि साहू, सत्य प्रकाश महतो, सुभाष महतो, विनोद झा, अनय सिंह, विद्यासागर दुबे, मनोरंजन सिंह, राहुल सिंह, नरेन दास, मनोहर गोप, सुमित झा, विवेक कुमार, पुष्पा टूडू, अरूप प्रधान, आनंद महतो, राकेश महतो, शंकर महतो, बबीता सरदार, कृष्ण मोहन महतो, गोपीनाथ हांसदा, पुष्टि गोप, सागर महतो, प्रमोद पाठक, अनिल सिंह, संजय साव, लालचंद महाली एवं अन्य उपस्थित रहे।आज के इस बैठक का संचालन प्रखंड के भाजपा महामंत्री अजीत सिंह जी के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मनोरंजन नन्दी के द्वारा किया गया।