पाकुड़: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पैंट शर्ट/साड़ी योजना के तहत शनिवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पैंट शर्ट साड़ी योजना का शुभारंभ विधायक दिनेश विलियम मरांडी, बीडीओ निशा कुमारी सिंह, सीओ सफी आलम, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सीडीपीओ गीता अलविना बेसरा, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा संयुक्तरूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन बीसीओ अभय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बीडीओ और सीओ ने क्षेत्र में संचालित योजनाओं के बारे में बताएंगे और उनको जानकारी देंगे। श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी के साथ भी जागरूक करेंगे। साथ ही गांव गांव जाकर निरीक्षण करेंगे। इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी प्राप्त है या नहीं है और उसे लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग बाहर जाते हैं काम करने के लिए और उसे वहां कम दाम मिलता है लेकिन वह पंजीकृत नहीं होता है इसलिए उसका विभाग द्वारा कोई सहयोग राशि प्राप्त नहीं होती। इसलिए आप सभी मजदूर अगर बाहर काम करने जाते हैं तो सबसे पहले अपना पंजीकृत श्रम विभाग कार्यालय में करा ले ताकि सरकार द्वारा संचालित योजना और सहयोग का लाभ मिल सके। वही कार्यक्रम में उपस्थित श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने संगठित और असंगठित मजदूर के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा और लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक ने कहा की श्रम विभाग के द्वारा संचालित असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा योजना एवं भवन सह निर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत मजदूर अपना निबंधन कराकर योजनाओं का लाभ ले सकते है। इसके लिए अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति श्रम अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ या प्रखण्ड कार्यालय में जमा कर सकते है। सीओ सफी आलम क्षेत्र के लोगों को जमीन संबंधित आवश्यक जानकारी दिया। उन्होंने जमीन संबंधित दाखिल खारिज एवं उत्तराधिकारी के बारे में लोगों को बताएं। अंचला अधिकारी ने बताया कि यहां की जमीन की खरीद बिक्री नहीं होती है. यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जो उत्तराधिकारी नामांतरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने श्रम विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मजदूर प्रखंड क्षेत्र के कार्यरत है चाहे वह मनरेगा में हो किसी भी कार्य में हो अगर वह दूसरे बाहर में मृत्यु हो जाती है उस मजदूर को तुरंत एक लाख रुपया श्रम विभाग के द्वारा दिया जाता है। चाहे वह पंजीकृत है या नहीं है। बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और उन लोगों से अपील किया कि इस योजना का लाभ प्रखंड कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर प्रखंड और अंचल कर्मी के आलावें झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष भगत, तनवीर अली, प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा सहित प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।