धनबाद निरसा थाना क्षेत्र स्थित अनियंत्रित बस ने ऑटो में मारी टक्कर , मौके पर ही चालक की मौत

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बिहार के शेखपुरा से चिरकुंडा की ओर चलने वाली अरमान बस अनियंत्रित होकर निरसा चौक के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद बस ने एक केला लोड ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही ऑटो चालक की मौत हो गई. बस इतनी तेज गति में थी कि डिवाइडर को पार करते हुए खालसा होटल के समीप कई फुटपाथ दुकानों को तोड़ते हुए जाकर रुकी. मौके का फायदा उठाकर बस का चालक व खलासी भागने में सफल रहे.

घटना के संबंध में स्थानीय कांग्रेस नेता डी. एन. यादव ने बताया कि निरसा की ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमराई हुई है. ट्रैफिक व्यवस्था पर स्थानीय पुलिस जरा भी ध्यान नहीं देती है, वो तो भगवान का शुक्र है कि यह घटना सुबह सुबह 5 बजे घटित हुआ अगर यह दुर्घटना सुबह 6 बजे या उसके बाद घटती तो न जाने कितने लोग काल के गाल में समा जाते.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *