![](https://news12bharat.com/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-13-at-14.10.25.jpeg)
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
धनबाद /कतरास/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बरोरा थाना अन्तर्गत मुराईडीह कॉलोनी की रहने वाली एक महिला का मंगलवार की अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर गले का सोने का चेन छीन कर भाग निकले।घटना के बाद पीड़ित महिला का रो रोकर बुरा हाल था । भुक्तभोगी महिला के अनुसार बाइक का रंग नीला था। बाइक में दो लोगों सवार थे दोनों अपराधी मास्क लगाए हुए थे। महिला अपने बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थी। घटना बरोरा थाना के चंद कदमों के दुरी पर हीरक मार्ग है। भुक्तभोगी महिला ने अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की है
Categories: