धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद के निरसा शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के ग्रामीणों ने बिना सूचना के बिजली काटने के विरोध में मुखिया मनोरमा देवी के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर कनचंडीह स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड सहायक विद्युत कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी कर दी.
इस दौरान ग्रामीणों ने कार्यालय परिषर में जमकर हंगामा किया. बिजली बिल कलेक्शन काउंटर को बंद करवा दिया. मुखिया मनोरमा देवी ने कहा कि शुक्रवार को सहायक अभियंता के नेतृत्व में बिना सूचना के बिजली का लाइन काट दिया गया है. जिससे लगभग छह सौ घरों में बिजली आपूर्ति बंद हो चुकी है.
इस भीषण गर्मी व कोरोना काल मे इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नही की जाएगी. जबतक शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में बिजली बहाल नही होगी. हमलोगों का घेराव जारी रहेगा.
घेराव की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले कार्यालय में लगा ताला को खुलवाया. उसके बाद सहायक विद्युत अभियंता से बात कर मुखिया को समझाया.
निरसा थाना के एसआई देवीदास मुर्मू ने कहा कि सहायक विद्युत अभियंता आज लोक अदालत के चलते उपस्थित नही हो सकेंगे.
सोमवार को इस संबंध में वार्ता होगी. उसके बाद मुखिया के साथ आये ग्रामीण वापस हुए. अभियंता कार्यालय में लगभग ग्रामीणों ने एक घंटे तक हंगामा मचाया.