भूली।(संवाददाता : मधुकांत सहाय ) भूली शिवपुरी स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वेक्सीनेशन सेंटर का नीतिक्षण धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया। मौके पर राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तेजी से वेक्सीन लगाया जा रहा है। जिससे पूरे देश मे कोरोना संक्रमण के मामले थमे हैं। भारत अमरीका के पूरे जनसंख्या से ज्यादा टीकाकरण करवा चुका है। विपक्ष कितना भी भ्रम फैला ले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों व नीति ने देशवासियों के प्राण बचाये रखने में सफल हुई है।
राज सिन्हा ने कहा कि भूली में भी लगातार वेक्सीनेशन केन्द्र में टीकाकरण करवाया जा रहा है। लोग भ्रमित न हो कोरोना से जंग में टीकाकरण एक हथियार के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी पालन करें।
मौके पर पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, भाजपा धनबाद शहरी के सोसल मीडिया प्रभारी ललन मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश सिंह मौजूद थे।